काम कम ड्रामा ज़्यादा करते है हरियाणा सरकार के मंत्री: कैप्टन अजय यादव

8/29/2021 8:20:15 AM

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : कांग्रेस के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने विकास कार्यों को लेकर मौजूदा सरकार पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि काम कम ड्रामा ज्यादा करते हैं हरियाणा सरकार के मंत्री। कैप्टन अजय सिंह यादव आज रेवाड़ी के गांव मीरपुर में एक आरो प्लांट का शिलान्यास करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज महंगाई और भ्रष्टाचार का बोलबाला है आमजन अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज 20 लाख की लागत से गांव मीरपुर में आरो प्लांट की आधारशिला रखी है जल्द ही इस क्षेत्र के लोगों को पीने का मीठा पानी उपलब्ध होने लगेगा।

उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के मंत्री काम कम और ड्रामा ज्यादा करते हैं। उन्होंने सहकारिता मंत्री डॉ बनवारीलाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पूरे 5 साल जन स्वास्थ्य मंत्री रहे लेकिन वॉटर ड्रेनेज सिस्टम पर एक भी ईंट नहीं लगा पाए हैं। आज बरसात का पानी तीन से चार दिन इलाके में भरा रहता है जिसकी वजह से क्षेत्रवासियों को कठिनाइयों से जूझना पड़ रहा है। शहर की इंदिरा कॉलोनी, अजय नगर, शिव कॉलोनी, गुलाबी बाग, कंपनी बाग सहित अन्य बस्तियों कई-कई दिन तक पानी में डूबी रहती हैं।

उन्होंने कहा कि हर जाति अपने आप को मतदाता सूची में अब्बल दर्जे पर बताती है इस हिसाब से जनगणना जाति के आधार पर होनी चाहिए और जिस जाति के ज्यादा लोग हैं उन्हें आरक्षण का ज्यादा लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में भूमि अधिग्रहण बिल पास किया गया था लेकिन मौजूदा सरकार अब इस बिल का दुरुपयोग कर चंद पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए किसानों की उपजाऊ भूमि जबरन ले रही है जो ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि आज सरकार हर क्षेत्र का निजीकरण कर उन्हें प्राइवेट हाथों में सौंप रही है। यहां तक की हथियार बनाने वाले कारखाने को भी अब सरकार निजी हाथों में सौंपने जा रही है। आज पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव रेवाड़ी के गांव मीरपुर में आरो प्लांट का शिलान्यास कर रहे थे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana