खट्टर सरकार का नया फरमान, सांसदों व विधायकों को खड़े होकर सम्मान दें अधिकारी

6/19/2018 1:41:53 PM

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा सरकार आए दिन नए-नए फरमान जारी कर रही है। वहीं अब खट्टर सरकार ने एक अोर नया फरमान जारी किया है जिसके तहत सांसदों और विधायकों का सरकारी अफसरों को खड़े होकर स्वागत करने के निर्देश दिए गए हैं।हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी के दफ्तर से जारी किए गए इस सर्कुलर में सरकारी अफसरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सांसदों और विधायकों के सम्मान में अपनी कुर्सी से खड़े होकर उनका स्वागत करें और उन्हें उचित इज्जत देते हुए जरूरी जानकारी और सरकारी काम में मदद करें।

इतना ही नहीं इस सर्कुलर में सरकारी अफसरों को मंत्रियों, विधायकों और सांसदों की फोन कॉल्स को इग्नोर न करने और व्यस्त होने की स्थिति में एसएमएस के जरिए तुरंत जवाब देने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके अलावा सभी अधिकारियों की भाषा भी बहुत सभ्य हो। उनकी सभी अनुरोधों को ध्यानपूर्वक सुना जाए। सर्कुलर में अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा गया कि उनके क्षेत्र में कोई प्रोग्राम हो तो सांसद को जरूर बुलाएं और उन्हें सुविधाजनक सीट दें। अगर एक सांसद का निर्वाचन क्षेत्र दो जिले में पड़ता है तो अधिकारी दोनों जिलों में सांसद को बुलाएं।

Nisha Bhardwaj