मंत्रियों से भिड़ने वाली 2 महिलाओं समेत 4 IPS अधिकारी हुए प्रमोट
punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2023 - 03:06 PM (IST)

डेस्क : हरियाणा की मनोहर सरकार ने 4 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोट किया है। इन आईपीएस अधिकारियों में 2010 बैच के 4 आईपीएस अधिकारी शामिल हैं। प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों सुलोचना गजराज, संगीता कालिया, राजेश दुग्गल और सुरेंद्र पाल सिंह शामिल हैं। इन चारों पुलिस अधिकारियों को सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसपी) के पद से प्रमोट कर सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस एसएसपी बनाया गया है।
राज्यमंत्री से भिड़ चुकी हैं एसपी सुलोचना
प्रमोशन पाने वाली आईपीएस अधिकारी सुलोचना गजरात 2020 में हरियाणा के राज्यमंत्री से भिड़ गई थी। दरअसल सरकार में राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव ने तत्कालीन एसपी सुलोचना पर भ्रष्ट और नालायक होने का आरोप लगाया था। जिसके बाद सुलोचना ने मंत्री ओम प्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया था। जब मामला हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज तक पहुंचा तो उन्होंने पूरे मामले को रफा-दफा करने के लिए स्टेट क्राइम ब्रांच से इसकी जांच कराई।
गृहमंत्री से भिड़ चुकीं हैं संगीता कालिया
IPS संगीता कालिया को तेज तर्रार अधिकारियों में जाना जाता है। एसपी के पद पर रहते हुए सख्त छवि वाले गृहमंत्री अनिल विज से भिड़ गईं थी। दरअसल उस समय संगीता फतेहाबाद एसपी के रूप में कार्यरत थी तब विज से उनकी बहस हो गई थी। अनिल विज यहां कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे थे। इस बैठक में एक शिकायत की सुनवाई के दौरान विज ने संगीता कालिया को गेटआउट कह दिया था, लेकिन एसपी कालिया बैठक से बाहर नहीं गई। बाद में उनका ट्रांसफर कर दिया गया था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)