खिलाड़ियों के लिए हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान,  अब पदक जीतने वालों को मिलेग इतना पुरुस्कार

punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 05:36 PM (IST)

चंडीगढ़:  सीएम नायब सैनाी ने बजट पेश करते हुए ऐलान किया कि- कम से कम 10 प्रतिशत पाठ्यक्रमों को ‘‘सीखते हुए कमाएं’’ मॉडल में परिवर्तित किया जाएगा. इस प्रक्रिया के तहत चयनित विद्यार्थी को ₹6,000/- का मासिक मानदेय मिलेगा, जिसके लिए 36 करोड़ का बजट का प्रस्ताव । व्यावसायिक शिक्षा को अधिक लचीला बनाने के लिए क्रेडिट पोर्टेबिलिटी प्रणाली लागू की जाएगी।

विश्व कौशल ओलंपिक में हरियाणा के पदकविजेताओं को 10 लाख रुपये तक का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। यदि वे स्वयं अपना व्यवसाय शुरू करना चाहें, तो उन्हें सरकार द्वारा 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी की जाएगी. मुख्यमंत्री युवा कौशल सम्मान योजना के तहत राज्य के स्नातकऔर स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के 2,000 विद्यार्थियों को 10,000 रुपये का मासिक मानदेय इंटर्नशिप कराई जायेगी।

 हरियाणा के सभी राजकीय शैक्षणिक संस्थानों के  पुस्तकालयों, प्रयोगशालाओं और कार्यशालाओं को आमजन के लिए भी खोला जाएगा. निलोखेडी, करनाल और पन्नीवालामोटा, सिरसा में स्थित 2 इंजीनियरिंग संस्थानों को हरियाणा प्रौद्योगिकी संस्थान (एचआईटी) मेंअपग्रेड करने का प्रस्ताव. बहुतकनीकी संस्थान में प्रतिस्पर्धा की भावना को जागृत करने के लिए एक पुरस्कार योजना शुरू की जाएगी, जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले संस्थान को 50 लाख, द्वितीय स्थान पाने वाले संस्थान को 25 लाख रूपये तथा तृतीय स्थान पाने वाले संस्थान को 10 लाख रूपये की धनराशि प्रदान की जायेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static