हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना पीड़ितों का इलाज कर रहे कर्मियों को मिलेगा डबल वेतन

4/10/2020 9:33:35 AM

चंडीगढ़(धरणी)- हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कोरोना की लड़ाई लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने के लिए बड़ी घोषणा की है। सीएम मनोहर ने रोजाना की तरह वीरवार शाम डिजिटल माध्यम से जनता से रूबरू होते हुए ऐलान किया है कि हरियाणा में उन स्वास्थ्य कर्मचारियों की तनख्वाह दुगुनी दी जाएगी,जो प्रदेश में कोरोना पीड़ितों का इलाज कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार के इस फैसले से स्वास्थ्य विभा कर्मचारी जो कोरोना की लड़ाई पूरे जोखिम के साथ लड़ रहे हैं,उनका मनोबल बढ़ेगा।

सीएम ने अपने संबोधन के दौरान बताया कि हमने ये विचार किया है इस कोरोना के इलाज में जुटे जितने भी कर्मचारी हैं,चाहे वे पैरामेडिकल स्टाफ हो, नर्स, डॉक्टर या चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी,टेस्टिंग लैब का स्टाफ,एंबुलेंस स्टॉफ आदि के लिए जबतक कोरोना महामारी का पीरियड चलेगा,तब तक इन्हें डबल सैलरी दी जाएगी।

​​​​स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन जारी होने वाले बुलेटिन के मुताबिक,वीरवार काे हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 154 पहुंच चुकी हैं, जिनमें 134 मामले सक्रिय हैं और उनका इलाज किया जा रहा है। हरियाणा में बीते एक सप्ताह के अंदर कोरोना पॉजिटिव केसों संख्या में पांच गुना बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है,जिसमें अधिकतर मरीज जमाती ही निकले हैं। अप्रैल के पहले हफ्ते में कोरोना के जितने भी मामले सामने आए उनमें अधिकांश जमाती हैं और बाहरी राज्यों के हैं।

पुलिस कर्मियों की मृत्यु के मामले में 30 लाख रुपये का कवर देने का निर्णय
हरियाणा सरकार ने राज्य में कोविड-19 के प्रसार के खिलाफ सीधे संघर्ष में जुटे पुलिस कर्मियों की मृत्यु के मामले में 30 लाख रुपये का कवर देने का निर्णय लिया है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने कहा कि पुलिस राज्य में विशेष रूप से लॉकडाउन को लागू करते हुए कोविड-19 की इस जंग में सक्रिय भूमिका निभा रही है। कोरोनो वायरस के खिलाफ लड़ाई में स्वास्थ्य कर्मियों की तर्ज पर पुलिस को अग्रिम पंक्ति में मानते हुए, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हाल ही में सभी पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के लिए इस संबंध में यह घोषणा की थी। डीजीपी ने कहा कि हमारे अधिकारी और जवान कोरोन वायरस महामारी के खिलाफ इस जंग में अग्रिम पंक्ति में हैं और पूरी मुस्तैदी के साथ इस बीमारी से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे बहुत से पुलिसकर्मी कोविड पाॅजिटिव रोगियों से निपटने में लगे हैं, जो क्वारंटाइन में हैं। दिए गए कर्तव्यों के दौरान कोविड-19 संक्रमण के कारण अपनी जान गंवाने वाले किसी भी पुलिसकर्मी को 30 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा। यह वित्तीय सहायता हरियाणा कोविड-19 राहत कोष से दी जाएगी। उन्हाेंने वर्तमान स्थिति में पुलिस बल द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि हमारे अधिकारी व जवान अन्य सभी विभागों को आवश्यक आपूर्ति की उपलब्धता बनाए रखने में पूरी सहायता कर रहे हैं।

Isha