हरियाणा सरकार की पहल: कर्मचारियों को तनाव से मुक्त रखने के लिए दफ्तरों में मिलेगा योगा ब्रेक

4/25/2022 11:43:32 AM

यमुनानगर : हरियाणा सरकार ने नई पहल की है। अब वह अपने कर्मचारियों को तनाव से मुक्त रखने के लिए दफ्तरों में योगा ब्रेक देगी। इस दौरान 10-15 मिनट योग की कुछ विशेष क्रियाएं कराई जाएंगी। आयुष विभाग के योग विशेषज्ञ इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। ये कार्यालयों में जाकर योगासन कराएंगे। आयुष विभाग के एडिशनल हेल्थ सेक्रेटरी ने सभी जिलों के डीसी को आदेश जारी कर जानकारी दे दी है।

बताया जा रहा है कि मेडिकल कैंपों से फीडबैक मिला है कि कई कर्मचारी तनाव से ग्रस्त हैं। इससे उनमें ब्लड प्रेशर, शुगर जैसी बीमारियां बढ़ रही हैं। सरकार का मानना है कि सभी विभागों में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी वर्कलोड के चलते चिड़चिड़े हो रहे हैं। इसलिए सरकार ने हेड ऑफ द डिपार्टमेंट से लेकर अधीनस्थ कर्मियों को हर दिन योग कराने का फैसला लिया है। योग विशेषज्ञ डॉ. शिव ने कुमार ने बताया कि तनाव दूर करने के लिए ताड़ासन, श्वासन और प्राणायाम कराया जाएगा। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana