स्कूलों को बंद करने के फैसले पर हरियाणा सरकार का यू टर्न, शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा बयान

5/18/2021 5:27:51 PM

यमुनानगर (सुमित): हरियाणा सरकार ने राज्य में 25 से कम बच्चों वाले स्कूलों को बंद करने के फैसले पर यू टर्न ले लिया है। इन स्कूलों को अब बंद नहीं किया जाएगा। सरकार ने 25 से कम बच्चों वाले स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है। यह जानकारी प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने दी। 

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने मीडिया से बात करते हुए बताया की प्रदेश में जिन स्कूलों में 25 से कम बच्चे हैं उन स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अब एक बार फिर उन स्कूलों को खोलने का निर्णय सरकार ले रही है। उन्होंने बताया कि सरकार ने पूरी समीक्षा की है कि जिन स्कूलों में 10 से ज्यादा बच्चे हैं उन स्कूलों को केवल एक टीचर के साथ चलाया जा सकता है और अगर बच्चों की संख्या बढ़ती है तो उन स्कूलों में टीचर की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूलों में संख्या बढ़े इसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। पिछले साल 2 लाख नई एडमिशन हुई और अबकी बार भी हमें उम्मीद है कि स्कूलों की संख्या जरूर बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि जो संस्कृति मॉडल स्कूल हमने खोले हैं, उसमें भी बहुत बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने अप्लाई किया है। अभी तक बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

vinod kumar