हरियाणा सरकार का रक्षाबंधन पर महिलाओं को खास तोहफा

7/29/2017 12:03:31 PM

सोनीपत:रक्षाबंधन पर महिलाओं को रोडवेज की पहले से बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। महिलाएं न सिर्फ 36 घंटों तक रोडवेज बसों में फ्री में सफर कर पाएंगी, बल्कि उनके 15 साल तक के बच्चों का भी किराया नहीं लगेगा। यह बात परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार ने पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि इस दिन निजी बस संचालक महिलाओं से किराया वसूलने की कोशिश करते हैं लेकिन इस बार ऐसे बस संचालकों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

बिना वर्दी चालक-परिचालक पर गिरेगी गाज
रोडवेज में व्यवस्था सुधारने के लिए परिवहन मंत्री ने कड़े कदम उठाने के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि जो चालक-परिचालक वर्दी नहीं पहनते, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि रोडवेज बसों में जी.पी.एस. व सी.सी.टी.वी. लगाए जा रहे हैं, ताकि सुरक्षा व्यवस्था बेहतर हो सके।