​​​​​​​हरियाणा सरकार ने करनाल में शुरू किया ऑक्सीजन वाले 100 बेडों का अस्पताल

5/10/2021 7:19:02 PM

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा सरकार ने सीएम सिटी करनाल में एक और 100 ऑक्सीजन बेड के अस्पताल की शुरुआत की है। यहां वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इन अस्पतालों का उद्घाटन किया। इसके अलावा असन्ध में भी 30 ऑक्सीजन बेड वाले अस्पताल की शुरुआत की गई है और एमबीबीएस स्टूडेंट्स को होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों की देखरेख के लिए ट्रेनिंग भी गई है।

करनाल जिला प्रशासन ने लोगों की सुविधा के लिए एक मोबाइल एप्प तैयार किया है। जिसमें एक क्लिक पर अस्पताल, एम्बुलेंस, मेडिकल स्टोर, प्लाज्मा डोनर, वैक्सीनेशन सम्बन्धी जानकारी मिलेगी। प्रशासन ने बताया कि अगले दो दिन में करनाल जिले में 7 और सीएचसी में 20-20 ऑक्सीजन बेड शुरू हो जाएंगे।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 


 

Content Writer

Shivam