कबूतरबाजों को खिलाफ हरियाणा सरकार सख्त, अब तक 112 फर्जी एजेंट गिरफ्तार

7/7/2020 3:42:46 PM

करनाल (केसी आर्या): अमेरिका, इटली जैसे देशों में जाने की चाह रखने वाले युवा कई बार ऐसे लोगों को शिकार बन जाते हैं, जिनके कारण उन्हें सारी भारी खामियाजा भुगतना पड़ता है। बेटे की विदेश जाने की चाहत को पूरा करने के लिए मां-बाप भी अपनी गाढ़ी कमाई लगा देते हैं, यहां तक की कई परिवारों को अपनी जमीनें भी बेचनी पड़ जाती हैं ताकि उनके बच्चे का सपना पूरा हो सके। लोगों के इसी सपने का नाजायज फायदा उठाकर कुछ ठग किस्म के लोग अपनी जेबें भरने की फिराक में रहते हैं।

हरियाणा सरकार ऐसे ही लोगों पर खिलाफ सख्त है, जो डोंकी लगाकर विदेश भेजने का काम करते हैं। सरकार एसआईटी बनाकर लगातार मामले दर्ज कर ऐसे डोंकी लगाने वाले कबूतरबाजों को गिरफ्तार कर रही है। ऐसे में इमिग्रेशन का काम करने वाले और उनके परिजन एसआईटी इंचार्ज भारती अरोड़ा से मिलने पहुंचे। विदेश जाने की चाह रखने वाले युवा बच्चे बड़े बड़े सपने देखते हैं। विदेश जाने के लिए कुछ बच्चे गलत रास्ता अपनाते हैं। कुछ ऐसे लोग जो डोंकी लगवाकर युवाओं को भारत से अमेरिका, इटली भेजने का प्रयास करते हैं। कई बार बच्चे अमेरिका पहुंच भी जाते हैं, लेकिन वहां से डिपोर्ट होकर वापिस भी आ जाते हैं, परंतु इस पूरे खेल में लाखों रूपए खर्च हो जाते हैं।

इसलिए हरियाणा सरकार ने डोंकी लगवाकर विदेश भेजने वाले कबूतर बाजों पर शिंकजा कसा हुआ है। प्रदेश में एक एसआईटी बनाई हुई है, जिसमें कई जिले एक साथ टीम के तौर पर काम कर रहे हैं। एसआईटी इंचार्ज करनाल रेंज आईजी भारती अरोड़ा हैं। उन्होंने बताया कि कबूतरबाजों के खिलाफ अब तक 480 मामले दर्ज हो चुके हैं, वहीं 112 एजेंटों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं 50 लाख से ज्यादा रुपयों की रिकवरी हो गई है।

Shivam