तेजाब पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई हरियाणा सरकार, मुफ्त कराएगी इलाज

6/14/2018 12:00:26 PM

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा सरकार ने 18 वर्ष तक की तेजाब पीड़ित लड़कियों, महिलाओं और लड़कों को तदर्थ राहत या चिकित्सा प्रतिपूर्ति और पुनर्वास सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए राहत एवं पुनर्वास नामक योजना अधिसूचित की है। महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि 2 मई 2011 के बाद तेजाब हमले से कोई भी पीड़ित इस योजना के तहत पात्र होगा। उन्होंने कहा कि जहां तेजाब पीड़ित का अंतिम रूप से पूरा उपचार नहीं हुआ और उपचार की सभी प्रक्रियाएं समाप्त हो गईं, तो इस तरह के पीड़ित को लगातार उपचाराधीन माना जाएगा। 

हरियाणा में रहने वाले 18 साल तक के सभी तेजाब हमले पीड़ित लड़कियों, महिलाओं और लड़कों को इस योजना में शामिल किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि प्रदेश का कोई भी तेजाब हमले से पीड़ित व्यक्ति किसी भी सरकारी या सरकार द्वारा स्वीकृत अस्पताल में शत-प्रतिशत नि:शुल्क चिकित्सा उपचार प्राप्त करने का पात्र होगा। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना के 15 दिनों के भीतर तेजाब पीड़ित को 1 लाख रुपए की राशि की अदायगी की जाएगी।
 

Deepak Paul