हरियाणा सरकार ने लिया निर्णय, अब लकड़ियों से नहीं बल्कि इस गैस भट्टी से होगा दाह संस्कार

12/28/2020 4:33:11 PM

ऐलनाबाद (सुरेन्द्र सरदाना) : हरियाणा सरकार ने शवों के दाह संस्कार के लिए लकड़ियों की जगह वैकल्पिक व्यवस्था शुरु करने का निर्णय लिया है। जिसके अनुसार अब शवों के दाह संस्कार के लिए प्रदेश भर के शमशान घरों में सीएनजी गैस आधारित शव दाह केंद्र बनाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ऐसी ही व्यवस्था ऐलनाबाद के हनुमानगढ़ रोड़ स्थित शमशान घर में भी की जा रही है। जिसके लिए आवश्यक तैयारियां शुरु हो चुकी है और सीएनजी गैस आधारित शव दाह केंद्र का सामान भी वहां पहुंच चुका है।


नव वर्ष में इस सीएनजी गैस आधारित शव दाह केंद्र का निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा, उसके बाद यहां शवों का दाह संस्कार सीएनजी गैस से चलने वाली एक भट्टी में किया जाएगा। सीएनजी गैस लकड़ियों की अपेक्षा काफी सस्ती होती है। सीएनजी गैस भट्टी में शव का दाह संस्कार करने पर जहां पर्यावरण का नुकसान नहीं होगा, वहीं दाह संस्कार भी तुरंत हो जाएगा। इस प्रक्रिया में जहां लकड़ियों की बचत होगी, वहीं शव के अंतिम संस्कार में समय और धन भी कम लगेगा।

Manisha rana