हरियाणा में फिर चली तबादलों की बयार, कई बड़े अफसर इधर से उधर

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2019 - 08:21 PM (IST)

चंडीगढ़ (ब्यूरो): हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लि. के प्रबंध निदेशक और हरियाणा बिजली विभाग के सचिव तथा हरियाणा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के सचिव अनुराग अग्रवाल को राजीव रंजन के स्थान पर हरियाणा का मुख्य निर्वाचन अधिकारी और चुनाव विभाग, हरियाणा का प्रधान सचिव लगाया गया है।

इसी प्रकार नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे हरियाणा सिविल सचिवालय के अधीक्षक किशन सिंह को हरियाणा सिविल सचिवालय की पावर शाखा का अधीक्षक लगाया है। वित्त विभाग की वित्त सचिव जी. कोमल किशोर की प्रतिनियुक्ति अवधि का सेवा विस्तार 6 अगस्त, 2019 से 17 नवंबर, 2020 तक किया गया। प्रतिनियुक्ति के आधार पर भारतीय सिविल लेखा सेवा (आईसीएएस) अधिकारी सोफिया दहिया को वित्त विभाग में एक वर्ष की अवधि के लिए सलाहकार के पद पर नियुक्त किया है।

वहीं, हरियाणा सिविल सचिवालय के  छ: उप-सचिवों तथा अवर सचिवों के नियुक्ति एवं स्थानान्तरण आदेश जारी किए हैं। उप-सचिव,सामान्य, भूपेन्द्र मल्होत्रा को उप-सचिव, बिजली जबकि अवर सचिव, चौकसी, सतबीर सिंह को अवर सचिव, खाद्य एवं आपूर्ति लगाया गया है।

अवर सचिव, खाद्य एवं आपूर्ति, दिनेश कुमार शर्मा को अवर सचिव, चौकसी जबकि अवर सचिव, मुख्यमंत्री शिकायत प्रकोष्ठ, अजय कुमार को अवर सचिव, वित्त नियुक्त किया गया है। उधर, अवर सचिव, वित्त, कृष्ण कुमार को अवर सचिव, सामान्य तथा अवर सचिव, सीएम सैल-1, विजेन्द्र सिंह को अवर सचिव, मुख्यमंत्री शिकायत प्रकोष्ठ लगाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static