हरियाणा में चावल घोटाला सामने आते ही 18 DFSC अधिकारियों का तबादला

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 07:43 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा में चावल घोटाला सामने आते ही सरकार ने आज 18 डीएफएससी का तबादला कर दिया। इसमें करनाल जिला के डीएफएससी भी शामिल हैं। जहां करोड़ों का चावल घोटाला सामने आया है। यहां अनिल कुमार की जगह निशांत राठी को नियुक्त किया गया है। अनिल कुमार को अब अंबाला नियुक्त किया गया है।

बता दें कि करनाल में राइस मिलरों द्वारा करोड़ों रूपये के धान का घोटाला सामने आया हैं। राइस मिलर सरकार का चावल वापस सरकार को नहीं दे रहें। अभी तक 70 प्रतिशत चावल सरकार को वापस मिला है। 30 प्रतिशत चावल बकाया देनदारी है। बकाया चावल को राइस मिल मालिक अब यूपी, बिहार से पीडीएस का चावल खरीद कर पूरा कर रहे हैं। आज खाद्य विभाग के डीएफएससी व एसडीएम टीम द्वारा छापा मारकर दो ट्रकों को काबू किया गया, जिनके अंदर 737 क्विंटल चावल लोड किया गया है। इस ट्रकों को कब्जे में लेकर विभाग ने जांच शुरु कर दी है। 

गौरतलब है कि करनाल में कई दर्जन राइस मिल मालिकों के खिलाफ मामले दर्ज हो चुके हैं। कई राइस मिल मालिक जेल भी गए हैं। अब यह करोड़ों का घोटाला जिला में सामने आया है। करनाल जिले में लगभग 316 राइस मिल हैं, जो धान कुटाई का काम करती हैं।



PunjabKesari, haryana


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static