Haryana News: अब इन बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को भी हरियाणा सरकार देगी 3000 रुपए पेंशन,

punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 02:09 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा में  थैलेसीमिया और हीमोफीलिया की बीमारी से जूझ रहे मरीजों के लिए जल्द ही तीन हजार रुपये मासिक पेंशन शुरू हो जाएगी। फैक्टर-8 और फैक्टर-9 सहित जीवन रक्षक दवाइयों की कमी भी दूर की जाएगी।  बता दें कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा के बजट सत्र में तीन लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवार के मरीजों को दिव्यांगता की श्रेणी में आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी।


 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को हीमोफीलिया रोगियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि एक सप्ताह के भीतर समस्याओं का समाधान किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल कैथल के राकेश यादव, यमुनानगर के विष्णु गोयल, रोहतक के अजय शर्मा, फतेहाबाद के भूना से जोगिंदर सेठी और कुरुक्षेत्र से सुखबीर ने मुख्यमंत्री को बताया कि फैक्टर-8 और फैक्टर-9 की कमी से हीमोफीलिया मरीजों को कई तरह की मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static