हरियाणा सरकार कैश अवॉर्ड के साथ विनेश फोगाट को देगी ये खास तोहफा

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 06:01 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर विधायक बनी रेसलर विनेश फोगाट को नायब सरकार 4 करोड़ रुपए के कैश अवॉर्ड के साथ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण में एक प्लॉट भी देगी। दरअसल 2024 के पेरिस ओलिंपिक में 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण विनेश फोगाट अपना के फाइनल मुकाबले नहीं खेल पाई थी।

सीएम नायब सैनी ने विनेश को तीन आप्शन दिए थे। जिसके बाद विनेश ने 4 करोड़ कैश के साथ प्लॉट भी मांग लिया। विनेश ने खेल विभाग को चिट्ठी लिखकर अपनी डिमांड बताई है। उधर, खेल विभाग ने प्राइज देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

 
हालांकि जब कुछ नहीं मिला तो विनेश ने विधानसभा के बजट सत्र में कहा था कि सरकार ने उन्हें सिल्वर मेडल के बराबर सम्मान देने की घोषणा की थी। 8 माह बीत गए लेकिन कुछ नहीं मिला। सदन में विनेश फोगाट ने मुद्दा उठाया तो नायब सैनी ने सत्र के बीच 25 मार्च को बुलाई गई कैबिनेट मीटिंग में विनेश को सिल्वर मेडलिस्ट जैसे सम्मान के तौर पर 3 चॉइस दीं। जिसमें नौकरी के अलावा 4 करोड़ कैश और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से प्लॉट का भी आॅफर किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static