किसानों पर दर्ज हुए मुकदमें वापिस लेगी हरियाणा सरकार: शिक्षा मंत्री

12/3/2021 3:28:27 PM

सोनीपत( पवन राठी): केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया है, लेकिन इसके बावजूद अब भी किसानों का आंदोलन दिल्ली की सीमा पर लगातार जारी है। किसानों की कई मांगे अब भी बाकी है। सोनीपत पहुंचे हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर में एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि सरकार किसानों पर दर्ज हुए मुकद्दमे वापस लेने को तैयार है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि एमएसपी पर गारंटी कानून बनाया जाएगा। इसके लिए कमेटी गठित कर दी गई है, जिसमें किसानों को भी शामिल किया जाएगा। शिक्षा मंत्री कवर पाल गुर्जर ने विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर जवाब देते कहा कि विपक्ष का काम कमियां निकालना है। वहीं  कोरोनावायरस के नए वेरिएंट पर बोलते हुए गुर्जर ने कहा कि सरकार इसको लेकर सतर्क है। 


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha