हरियाणा सरकार ने वापस लिया तुगलकी फरमान (VIDEO)

7/29/2019 5:45:36 PM

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा सरकार ने कुछ दिन पहले 22 जुलाई को एक तुगलकी फरमान जारी किया था, कि यदि कर्मचारियों के परिवार की जानकारी साझा नहीं की गई तो संबंधित विभाग का वेतन बिल नहीं पास नहीं किया, जिससे एक माह सैलरी रोक दी जाएगी। वहीं इस आदेश को हरियाणा के एसीएस ने सभी जिलों में जारी कर दिए थे, लेकिन आज मीडिया में सरकार की फजीहत होती देख इस तुगलकी फरमान को वापिस ले लिया गया है।

बता दें कि सरकार की ओर जारी इस फरमान के मुताबिक, कर्मचारियों की एक महीने की सैलरी रोकी जा रही है। दरअसल, हरियाणा सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों को फैमली आईडी जमा करवाने का नोटिस दिया है, जिसमें साफ लिखा है कि जिस विभाग के कर्मचारी फैमिली आईडी 29 जुलाई से पहले जमा नहीं करवाएंगे उन्हें इस महीने की पगार नहीं मिलेगी। हालांकि यह अनिवार्यता अब हटा दी गई है।

Shivam