हरियाणा ग्राम पंचायत की शामलात भूमि के स्थानांतरण को मंजूरी

8/7/2018 5:54:47 PM

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, हिसार के क्षेत्रीय केन्द्र की स्थापना के लिए ग्राम पंचायत खाण्डा खेड़ी की 7 एकड़, 4 कनाल, 7 मरला शामलात भूमि विश्वविद्यालय के निदेशक छात्र कल्याण-सह-संपदा अधिकारी के नाम स्थानांतरित करने की अनुमति प्रदान कर दी है।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत खांडा खेड़ी द्वारा विश्वविद्यालय को यह भूमि एक रुपये प्रति एकड़ प्रति वर्ष की दर से 33 वर्षों के लिए पट्टे पर दी जाएगी। विश्वविद्यालय द्वारा इस भूमि पर मुर्राह अनुसंधान एवं कौशल विकास केन्द्र की स्थापना की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत बाघनकी खंड एवं जिला गुरुग्राम की 11 कनाल 15 मरला भूमि राजकीय पशु अस्पताल के निर्माण के लिए और 27 मरला भूमि रास्ते के लिए सघन पशुधन विकास परियोजना एवं डेयरी विभाग को एक रुपया प्रति एकड़ प्रति वर्ष की दर से 33 वर्षों के लिए पट्टे पर देने की भी मंजूरी दे दी है।

Shivam