शिक्षा विभाग का निर्देश, अवकाश के दिन भी खुलेंगे महाविद्यालय

7/8/2017 12:47:39 PM

चंडीगढ़:हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए किए गए ऑनलाइन दाखिले प्रक्रिया में आवेदकों की त्रुटियां दूर करने के लिए सभी राजकीय, अराजकीय सहायता प्राप्त तथा स्व-वित्तपोषित महाविद्यालयों को 8 व 9 जुलाई को अवकाश के दिन खुला रखने के निर्देश दिए हैं। 

कई आवेदकों ने 10+2 परिणाम, हरियाणा निवासी, जाति व लिंग के बारे में गलतियां की हैं। सभी आवेदकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी त्रुटियां संशोधित करवा लें। दूसरी मैरिट लिस्ट 10 व 11 जुलाई को जारी की जाएगी। बैंकों में अवकाश होने के कारण फीस महाविद्यालयों द्वारा अपने स्तर पर ऑफलाइन या नैट बैंकिंग के माध्यम से ली जाएगी।