जातिसूचक टिप्पणी करने के आरोप में ITI के 4 कर्मियों पर मामला दर्ज

4/24/2017 4:50:07 PM

हिसार:आई.टी.आई. के कर्मचारी ने संस्थान के 4 कर्मचारियों सहित अन्य के खिलाफ जाति विशेष की टिप्पणी करने की शिकायत दी है। पुलिस ने संस्थान के 4 नामजद कर्मचारियों सहित अन्य पर एस.सी. एस.टी. एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि यह मामला गत दिवस पुलिस अधीक्षक के पास भी पहुंचा था। पुलिस अधीक्षक ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था। पुलिस को दी शिकायत में आई.टी.आई. के इंस्ट्रक्टर सज्जन कुमार ने बताया कि संस्थान के ही कर्मचारियों ने उन्हें जाति सूचक टिप्पणी कर परेशान किया। सज्जन कुमार ने अपनी शिकायत में संस्थान के सचिन कुमार, ललित, संदीप, राजकुमार तथा आई.टी.आई. के अन्य कर्मचारियों पर यह आरोप लगाया है। 

आरोप है कि करीब 10 दिन पहले आई.टी.आई. के कुछ कर्मचारियों ने शिकायतकर्त्ता के साथ जातिसूचक टिप्पणी की थी। यह मामला एक छात्र के अम्बेदकर जयंती पर दिए गए भाषण के दौरान माइक छीनने को लेकर हुआ था। यह विवाद संस्थान के प्रिंसिपल के पास भी पहुंचा था। लगातार चल रहे इस विवाद को लेकर अब इंस्ट्रक्टर सज्जन कुमार ने सिविल लाइन थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की जांच अधिकारी ए.एस.आई. शीला रानी को सौंपी है, साथ ही मामले की जांच के लिए डी.एस.पी. लॉ एंड ऑर्डर को भी अहम जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, इस मामले को लेकर संस्थान में बैठक भी हुई। बैठक में प्राचार्य सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।