BJP नेता के बेटे से लॉरेंस गैंग ने मांगी रंगदारी, मैसेज भेजकर कहा- शाम से पहले पैसों का कर ले इंतजाम, वरना...

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 07:20 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के हिसार में वार्ड नंबर 6 के पूर्व पार्षद और बीजेपी नेता उमेद खन्ना के बेटे से लॉरेंस गैंग ने 2 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। उमेद खन्ना के बेटे संदीप नगर निगम के कर्मचारी हैं और तहबाजारी टीम के सदस्य भी हैं। संदीप ने इस धमकी की जानकारी सबसे पहले अपने पिता को दी और बाद में HTM थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है।

जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 8:06 बजे संदीप के वॉट्सऐप पर एक धमकी भरा मैसेज आया, जिससे पूरा परिवार डरा हुआ है। पूर्व पार्षद उमेद खन्ना ने फिलहाल इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की है। वहीं पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित मोबाइल नंबर को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है। हिसार में पहले भी बदमाशों द्वारा रंगदारी और फिरौती की मांग की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। उमेद खन्ना हिसार के वार्ड नंबर 6 से पूर्व पार्षद रह चुके हैं और उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बीजेपी ज्वाइन की थी।

लॉरेंस गैंग द्वारा भेजा गया मैसेज 

PunjabKesari

पूर्व पार्षद के बेटे संदीप ने HTM थाना में शिकायत में बताया है कि वे महावीर कॉलोनी में रहते हैं। आज सुबह 8:06 बजे एक अज्ञात नंबर से उनके वॉट्सऐप पर मैसेज आया, जिसमें लिखा था: “शाम से पहले 2 लाख रुपए का इंतजाम कर ले, ज्यादा बात नहीं करेंगे। अगर नहीं किया तो याद रखना, पहले तेरा परिवार फिर तू सुरक्षित नहीं रहेगा। चाहे पुलिस के पास शिकायत कर देना।” संदीप ने शिकायत में पुलिस से आग्रह किया है कि इस मामले में तत्काल कार्रवाई की जाए और उन्हें तथा उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static