खट्टर सरकार का रिपोर्ट कार्ड चैक करने हरियाणा आएंगे वेंकैया नायडू

10/9/2017 4:30:58 PM

हिसार(संजय अरोड़ा): पहली मर्तबा अपने बूते सत्ता की चौखट तक पहुंची हरियाणा की भाजपा सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर जहां खट्टर सरकार हिसार में 31 अक्तूबर को बड़ी रैली करने जा रही है वहीं इस रैली में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की उपस्थिति में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अपनी सरकार की 3 वर्ष की उपलब्धियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करेंगे। इसी रैली के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प से सिद्धि योजना का भी आगाज किया जाएगा। यह रैली जहां सरकार के लिए अपनी योजनाओं एवं कार्यप्रणाली के बखान करने का खास मौका है वहीं सरकार भी अपनी रिपोर्ट को लेकर खासी उत्साहित है। खास बात यह है कि खट्टर सरकार की ओर से आयोजित तमाम बड़े कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ-साथ कई केंद्रीय मंत्री शिरकत कर चुके हैं मगर यह पहला मौका है जब उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू बतौर विशेष मेहमान सरकार के इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे।

सरकार का इन उपलब्धियों पर रहेगा फोकस
हिसार रैली में जिन खास योजनाओं के क्रियान्वयन पर फोकस रहेगा उनमें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना मुख्य है क्योंकि हरियाणा में इसको काफी सफलता हासिल हुई है। जमीनी स्तर पर लागू हुई इस योजना के परिणाम ये रहे कि जहां लिंगानुपात में हरियाणा में सुधार हुआ वहीं बेटियों का शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ा है। इसके अलावा हरियाणा को कैरोसिन मुक्त बनाने, स्वच्छता मिशन को प्रभावी ढंग से लागू करने और प्रदेश को खुले में शौचमुक्त बनाने में भी हरियाणा सरकार ने अथक प्रयास किए हैं जिसके गुणात्मक परिणाम सामने आए हैं।

उपलब्धियों के साथ होगा शक्ति प्रदर्शन
महावीर स्टेडियम में होने वाले इस कार्यक्रम में भले ही सरकार अपनी उपलब्धियों का बखान करने की तैयारी में है लेकिन साथ ही सरकार इसके तहत अपनी शक्ति का भी प्रदर्शन करने के लिए खास रणनीति तैयार कर रही है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री द्वारा भीड़ के लिहाज से प्रत्येक विधायक, मंत्री एवं सांसद की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा मुख्यमंत्री खुद इस सारे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं और मॉनीटर भी कर रहे हैं।