ओवरलोडिंग वाहनों पर शिकंजा, 9 वाहनों के काटे चालान

4/11/2017 4:01:11 PM

हिसार:पुलिस ने क्षमता से अधिक माल ढोने वाले भारी वाहनों पर शिकंजा कसते हुए 9 और वाहनों के चालान कर चालकों को गिरफ्तार किया। साथ ही वाहनों को कब्जे में ले लिया। सदर पुलिस ने ओवललोडिंग व्हीकलों की विशेष चैकिंग के दौरान बालावास वासी ट्रक चालक धर्मपाल को, कोथ कलां निवासी ट्रक चालक महावीर सिंह को, बालावास निवासी तिलक राज और चालक ईश्वर सिंह, नलवा निवासी चालक रामफल को, चालक लीलूराम, रावलवास कलां निवासी चालक कुलदीप, गांव कंवारी निवासी चालक धर्मपाल, भोजराज निवासी चालक राजकुमार को ट्रकों सहित काबू किया। 

आरोप है कि ये सभी क्षमता से ज्यादा वजन अपने वाहनों में लेकर जा रहे थे। इन सभी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। वहीं ओवरलोडिंग के मुद्दे पर हिसार ट्रांसपोर्ट यूनियन एवं मोटर मालिकों की बैठक हुई, जिसमें ओवरलोड पर पूर्ण रूप से रोक लगाते हुए प्रशासन से इस संबंध में सख्ती बरतने की मांग की गई। बैठक में फैसला लिया गया कि हिसार में ट्रांसपोर्ट यूनियन की 4 टीमें गठित की गई हैं जो कि जिले की सीमा में ओवरलोड वाहनों की वीडियोग्राफी करके प्रशासन को मुहैया करवाएगी। अध्यक्षता प्रधान सत्यप्रकाश राजलीवाला व कुलदीप बैनीवाल महासचिव ऑल हरियाणा ट्रांसपोर्ट यूनियन ने की। बैठक में बरवाला, नारनौंद, हांसी, उकलाना, अग्रोहा, आदमपुर, बास व हिसार सहित ट्रांसपोर्ट व मोटर मालिकों ने भाग लिया।