अब हिसार से हरिद्वार का सफर हुआ आसान, मनीष ग्रोवर ने दिखाई हरी झंडी(Video)

12/2/2017 6:07:33 PM

रोहतक(दीपक भारद्वाज): कुरुक्षेत्र के बाद रोहतक व हिसार वासियों को हरियाणा के सीएम व रेलवे विभाग ने हरिद्वार के लिए ट्रेन की सौगात दी है। आज हिसार से हरिद्वार तक चलने वाली हरियाणा की पहली ट्रेन को सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर ग्रोवर ने ट्रेन के ड्राईवरों का रोहतक स्टेशन पर पहुंचने पर शाल व मिठाइयां देकर स्वागत किया। ग्रोवर ने कहा कि रोहतक से हरिद्वार जाने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन चलने पर काफी सुविधा होगी। 

सप्ताह में तीन दिन चलेगी ट्रेन
यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन शनिवार, मंगलवार और वीरवार को हिसार से हरिद्वार सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर चलेगी। उसी दिन हरिद्वार से सांय 4 बजकर 20 मिनट पर हिसार के लिए चलेगी। ट्रेन में 14 डिब्बे हैं जिसमें दो एसी, पांच जरनल और पांच स्लीपर हैं।   

हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को नहीं होगी असुविधा
ग्रोवर ने कहा कि काफी लंबे समय से हरिद्वार के ट्रेन चलाने की मांग थी। हजारों यात्री हरियाणा से हरिद्वार स्नान करने के लिए जाते हैं। अब उन्हें यात्रा में कोई असुविधा नहीं होगी। इसके लिए वे रेल मंत्री व हरियाणा के मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हैं। इस ट्रेन के चलने से बहुत खुशी हुई हैै।