बरसात ने खोली प्रशासन के दावों की पोल, पूरा शहर हुआ जलमग्न

6/18/2017 4:00:57 PM

होडल(हरिअोम):आज सुबह हुई बरसात से होडल में चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा। शहर की गलियों व सड़कों ने मानो तालाब का रूप ले लिया हो। पहली ही बरसात ने प्रशासन के दावों की भी पोल खोलकर रख दी है। यहां की सब्जी मंडी तो बरसात के दिनों में हर वर्ष करीब 2 महीने तक बरसाती पानी से लबालब रहती हैं।  

दुकानदारों का कहना है कि 2 महीने दुकानों पर पानी के होने से ग्राहक ही नहीं आते और प्रशासन इस ओर कोई ध्यान ही नहीं देता। उन्होंने बताया कि यहां सीवरेज भी छोटी डाली गई है जो शहर का पानी सहन नहीं कर सकती अौर जाम लग जाता है। होडल शहर के पानी की निकासी के लिए आज तक सरकार ने कोई इंतजाम भी नहीं करवाए हैं। 

वहीं जब इस मामले में मार्केट कमेटी चैयरमेन जगमोहन गोयल से बात की तो उन्होंने बताया कि चार करोड़ की लागत से जल्द ही होडल थाना रोड के साथ से व रामलीला मैदान से नाला निकला जाएगा। उझीना ड्रेन में पानी निकासी की जाएगी और सीवरेज में हो रहे ब्लॉकेज को खोलने के लिए मशीनेंलाई जा रही है। जल्द ही पानी निकासी के इंतजाम किए जा रहे हैं।