नकल के लिए तोड़ी परीक्षा केंद्र की दीवार व छत

3/10/2017 2:37:49 PM

होडल(पंकेस):हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के दूसरे दिन 12वीं कक्षा के हिंदी पेपर के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल न होने के कारण केंद्रों के बाहर नकल फेंकने वालों की भीड़ लगी रही। नकल फेंकने वालों ने कई परीक्षा केन्द्रों की चारदावारी तोड़ दी तो किसी मकान की छत पर रखी पानी की टंकी को क्षतिग्रस्त कर दिया। आर्य समाज परीक्षा केन्द्र पर तो उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब नकल फेंकने वालों के कारण तीसरी मंजिल पर लगभग 16 फुट लम्बी दीवार भर भराकर नीचे गिर पड़ी। दीवार गिरने से नीचे की दुकानों की छत के पत्थर क्षतिग्रस्त हो गए। आर्य समाज के अलावा अन्य परीक्षा केन्द्रों पर भी पुलिस व्यवस्था के अभाव में नकल फेंकने वालों की भीड लगी रही। नकल फेंकने वालों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में तैनात एक सुपरवाईर ने जब एक छात्र को नकल करने से रोका तो उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी तक दे दी गई। 

 

प्रशासन द्वारा नकल रोकने के दावों को परीक्षा केन्द्रों के बाहर से नकल फेंकने वालों ने पूरी तरह धराशायी कर दिया। हालांकि प्रशासन द्वारा परीक्षा केन्द्रों के आसपास धारा 144 लागू कर नकल रोकने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन पुलिस की पर्याप्त सुविधा नहीं होने के कारण प्रशासन के दावे फेल साबित हो रहे हें। आर्य समाज स्कूल और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तो आबादी के बीच होने के कारण यहां रहने वाले लोग भी नकल फेंकने वालों से पूरी तरह परेशान हैं। नकल फेंकने वाले आए दिन किसी ना किसी छत पर चढकर घरेलू सामान को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अगर कोई महिला या पुरुष इन लोगों को रोकने का प्रयास करता है तो उसके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। आर्य समाज परीक्षा केन्द्र के निकट दुकानदार राजकुमार ने बताया कि नकल फेंकने वालों ने उनकी तीसरी मंजिल पर बनी चारदीवारी को तोड़ दिया जिसके कारण नीचे की दुकानों की छत क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। दुकानदार ने लाखों रुपए का नुकसान बताया है।