'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के पास जल्द बनेगा हरियाणा भवन, राज्य पर्यटकों को फायदा

9/27/2018 10:49:25 AM

चंडीगढ़(बंसल): मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के पास ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत परिसर’ में ‘स्टेट भवन’ स्थापित करने के गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लिखे पत्र में रुपाणी ने कहा था कि इस स्टेट भवन से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के भ्रमण के लिए आने वाले हरियाणा के पर्यटकों को सुविधा होगी। उन्होंने इस प्रतिष्ठित प्रतिमा के निर्माण में योगदान के लिए हरियाणा के लोगों का धन्यवाद भी व्यक्त किया। रुपाणी ने कहा कि यह स्टेट भवन सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय एकता ट्रस्ट द्वारा 51 लाख रुपए की टोकन दर पर आबंटित 1500 वर्ग मीटर भूमि पर स्थापित किया जाएगा। 

इस राशि को सामान्य आधारभूत संरचना के विकास तथा ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत परिसर’ के रखरखाव के लिए खर्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह स्टेट भवन हरियाणा सरकार द्वारा स्वतंत्र रूप से संचालित किया जाएगा। रुपाणी ने कहा कि ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के निकट के क्षेत्र में ‘एक भारत- श्रेष्ठ भारत परिसर’ स्थापित करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें विभिन्न राज्यों के भवन होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्तूबर को ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 
 

Deepak Paul