हरियाणा मानव अधिकार आयोग ने एचएसएससी को भेजा नोटिस, परीक्षार्थी से उतरवाई थी नोज पिन

1/14/2021 5:44:33 PM

चंडीगढ़ (धरणी): हाल ही में आयोजित की गई ग्राम सचिव के परीक्षा में एक परीक्षार्थी महिला के नाक से नोज पिन (नथ) हरियाणा कर्मचारी सिलेक्शन बोर्ड द्वारा नियुक्त स्टाफ द्वारा उतरवाई गई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। 

इस मामले का स्वत संज्ञान लेते हुए हरियाणा मानव अधिकार आयोग हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को नोटिस जारी किया है। मामले की सुनवाई करते हुए हरियाणा मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्य न्यायधीश जस्टिस एसके मित्तल, सदस्य जस्टिस के. सी. पुरी तथा सदस्य श्री दीप भाटिया ने इस मामले को मानव अधिकारों का हनन माना तथा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को नोटिस जारी कर के कर्मचारियों के व्यवहार के बारे में जानकारी मांगी है। मामले कि अगली सुनवाई 26 अप्रैल 2021 को चंडीगढ़ में होगी।

Shivam