अपराध में तेजी से आगे बढ़ रहा हरियाणा : हुड्डा

11/24/2020 10:34:29 AM

पानीपत: कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री व प्रतिपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा बेरोजगारी में देश में पहले स्थान पर आ रहा है, लेकिन अब जिस प्रकार से प्रदेश में रोजाना अपराध हो रहे हैं, उससे यह साबित हो गया है कि हरियाणा जल्द ही अपराध में भी नंबर वन हो जाएगा। 

हरीश शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने हरीश की आत्महत्या में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पत्रकारों से बातचीत में हुड्डा ने कहा कि आज प्रदेश में रोजाना करीब 3 से 4 हत्याएं, 10 अपहरण और 5 से 6 बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। 

हुड्डा ने कहा कि नशे में भी प्रदेश आज पंजाब से भी आगे निकलता जा रहा है। सोनीपत व पानीपत में जहरीली शराब पीने से 50 लोगों की हुई मौत से यह सवाल पुन: खड़ा हो गया है। सरकारी आंकड़ों अनुसार 2018 में भी प्रदेश में जहरीली शराब से 162 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 86 लोगों की नशे के ओवरडोज के कारण मौत हुई थी और एन.डी.पी.एस. के केस भी उस समय प्रदेश में सबसे ज्यादा दर्ज किए गए थे।

Isha