CM मनोहर लाल खट्टर ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

9/3/2017 12:34:56 PM

करनाल(कमल मिड्ढा): करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रेसवार्ता कर सरकार की उपलब्धियां बताई। उन्होंने कहा कि हम बिजली देने के मामले में आगे बढ़ रहे हैं। पंचकूला, अंबाला अौर गुरुग्राम में 24 घंटे बिजली मिल रही है। सब जिले अोडीएफ हुए हैं और अब ओडीएफ प्लस की तरफ जा रहे हैं। वहीं सीएम  खट्टर ने राम रहीम मामले पर कहा कि चीजों को विजोलाइस करना होता है। राम रहीम कोर्ट में आए अौर उसको सुना यदि वे नहीं आते अौर कोर्ट में पेश होने की बात होती तो रामपाल वाला मामला हो सकता था। 

आर्मी को डेरे के अंदर जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आर्मी अपने आप नहीं जा सकती। कोर्ट को हमने कहा हुआ है, कोर्ट अपनी अगुवाई में सारा मामला देख रहा है। उन्होंने कहा कि कोर्ट अौर सरकार मिलकर कार्य कर रहे हैं। प्रदेश में हालात सामान्य है। चौकसी बरती जा रही है ताकि दोबारा ऐसा न हो। जाट आरक्षण पर मनोहर लाल ने कहा कि कोर्ट ने कमीशन से सर्वे मांगा है। सरकार अलग है अौर कमीशन अलग है। कमीशन सर्वे करके देगी।