पुलिस की पकड़ से बाहर साध्वी देवा ठाकुर

11/16/2016 6:55:58 PM

करनाल (कमल मिड्ढा): करनाल शादी समारोह में हुई फयरिंग मामले में मृत महिला का कल्पना चावला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। महिला के परिजनों ने साध्वी देवा ठाकुर और हथियारबंद उनके समर्थकों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। मंगलवार को करनाल में एक शादी समारोह में साध्वी देवा ठाकुर और उनके गन मैनों ने डी.जे. पर नाचते वक्त ताबड़तोड़ गोलियां चला दी, जिसमें दूल्हे की मासी समेत 4 लोगों को गोली लग गई। जिसमें दूल्हे की मासी की मौत हो गई और 3 अन्य लोग घायल हो गए।

इसके बाद साध्वी देवा ठाकुर और उनके सुरक्षाकर्मी मौके से फरार हो गए। करनाल पुलिस ने साध्वी समेत 6 अन्य लोगों के खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल नहीं कर पाई है। इस मामले पर एस.पी. पंकज नैन का कहना है कि साध्वी देवा ठाकुर और उनके साथियों के खिलाफ हत्या और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है। टीमें बनाकर जांच शुरू कर दी है और जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।