ATM कार्ड का नम्बर पूछ खाते से उड़ाए हजारों रुपए

3/23/2017 5:05:43 PM

खरखौदा(पंकेस):खरखौदा निवासी एक युवक से फोन पर उसके ए.टी.एम. कार्ड का नंबर व पिन नंबर पूछकर उसे हजारों रुपए की चपत लगा दी गई। युवक ने अपना ए.टी.एम. कार्ड बंद करवाने के साथ ही मामले की शिकायत पुलिस को भी दी है। शहरवासी विनोद का कहना है कि उसने अपना बैंक खाता शहर के बैंक ऑफ बड़ौदा में खुलवाया हुआ है जिसका वह ए.टी.एम. कार्ड भी प्रयोग करता है। उसके पास मंगलवार को फोन आया और सामने वाले ने उसे खुद को उसके बैंक का अधिकारी बताकर उसके द्वारा प्रयोग किए जा रहे ए.टी.एम. कार्ड को रद्द किए जाने की बात कही। उसने जब कारण पूछा तो फोन करने वाले ने कहा कि अगर आप चाहते हैं कि आपके ए.टी.एम. कार्ड को बंद न किया जाए तो ए.टी.एम. कार्ड के ऊपर लिखा नंबर व पिन नंबर बता दें। उसके द्वारा मांगी गई जानकारी उपलब्ध करवा दिए जाने के बाद उसके खाते से कुछ ही देर बाद 13 हजार रुपए निकल गए। फोन पर इस जानकारी का मेसैज आने पर उसे खुद के साथ हुई ठगी का अहसास हुआ जिसके बाद उसने अपने बैंक में जाकर अपना ए.टी.एम. कार्ड बंद करवाया व मामले की शिकायत पुलिस को दी।