हरियाणा किसान मंच ने उपायुक्त कार्यालय में लगाया पक्का मोर्चा

1/28/2022 4:36:23 PM

सिरसा(सतनाम): किसानों की मांगों के प्रति सरकार व प्रशासन द्वारा अपनाए जा रहे उदासीन रवैये के विरोध में हरियाणा किसान मंच द्वारा शुक्रवार दोपहर से उपायुक्त कार्यालय में पक्का मोर्चा लगा दिया गया है। किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में सवार होकर लघु सचिवालय पहुंचे। वहीं किसानों के धरने को लेकर काफी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। पक्का मोर्चा की अध्यक्षता हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा ने की। 

प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि किसानों की लंबित मांगों को लेकर सरकार व प्रशासन को 25 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन उन्होंने किसानों की मांगों को लेकर कोई सकारात्मक रवैया नहीं दिखाई, जिसको लेकर किसानों में भारी रोष है। फसलें बर्बाद होने के कारण किसानों को दोहरी समस्या से गुजरना पड़ रहा है। किसानों की मांग है कि गुलाबी सुंडी से खराब हुई नरमे की फसल का मुआवजा दिया जाए व बकाया बीमा क्लेम की राशि भी दी जाए। नहरी पानी में कटौती करके नहरें महीने में सात दिन चलाई जा रही हैं, जबकि पहले 15 दिन नहरें चलती थी। किसानों के ट्यूबवैल के कनैक्शन जारी किए जाएं। हाल ही में यूरिया खाद की कमी के कारण किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यूरिया उपलब्ध करवाई जाए। बुढ़ापा पेंशन में कटौती की जा रही है, जिन लोगों की पेंशन बंद की गई है, उसे पुन: बहाल किया जाए।

Content Writer

Isha