इंसानियत शर्मसार, महिला को कुचलकर वाहन चालक फरार

2/27/2017 5:11:20 PM

कलायत (कुलदीप):हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय मार्ग पर एक वाहन चालक दिन-दिहाड़े महिला को कुचलकर फुर्र हो गया। रामगढ़ मोड़ के पास हुई इस घटना में लांबा खेड़ी गांव की बबली का शरीर पूरी तरह से गर्दन से अलग हो गया। हादसे में मां के साथ बालू गांव की ओर जा रहा उसका पुत्र भी गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दृश्य को देखकर हर कोई सहम उठा। थाना प्रभारी महावीर सिंह तत्काल मौका स्थल पर पहुंचे। उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम व घायल को उपचार के लिए रवाना किया। इसके साथ ही घटना को अंजाम देने वाले की धर पकड़ के लिए नाकाबंदी की गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जो सूचना उनके संज्ञान में आई है उससे खुलासा हुआ है कि बबली अपने बेटे मंजीत के साथ बालू गांव की तरफ जा रही थी। इसी दौरान रामगढ़ मोड़ के पास वाहन ने इन्हें अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर हादसे में महिला ने घटनास्थल ही प्राण त्याग गई। 

 

समाजसेवी राधेश्याम प्रजापति, विकास ठाकुर, रमेश कुमार, भगवान दास बंसल, मन्नू कपूर, प्रदीप कुमार व नम्बरदार संजय सिंगला ने कहा कि वाहन चालक ने इस मामले में पूरी तरह से इंसानियत को शर्मसार किया। महिला को कुचलकर जिस तरह चालक वाहन सहित फरार हुआ उसकी हर कोई भत्र्सना कर रहा है। उन्होंने कहा कि हिसार चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ वाहन चालक सरेआम यातायात नियमों को ठेंगा दिखाने में ज्यादा विश्वास रखते हैं। हालांकि पुलिस निरंतर संबंधित क्षेत्र में गतिशील रहती है। इसके बावजूद भी निमयों को दर किनार करते हुए सरपट दौड़ रहे वाहन चालक पूरी तरह मनमानी का परिचय देते हैं। इस प्रकार मानवीय जीवन से खिलवाड़ करने वाले वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने की मांग लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक सुमेर प्रताप सिंह से की।