हरियाणा विधानसभा सत्र: इस खास दिवस पर महिला विधायक करेंगी सदन का संचालन

3/5/2021 4:23:41 PM

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। आज राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्या के अभिभाषण से सत्र की शुरूआत हुई। इस दौरान राज्यपाल ने कोरोना काल में सरकार के कार्यों को गिनवाया। सदन में आज सत्र की कार्यवाही में विपक्ष के विधायकों ने काली पट्टी बांधकर रोष जताया, तो वहीं गृहमंत्री अनिल विज विपक्ष के इस रवैये पर ऐतराज जताया। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने विपक्षी दल के विधायकों को काली पट्टी उतार कर सदन में प्रवेश दिया। इसी दौरान विस अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 मार्च को महिला दिवस के उपलक्ष्य में सदन की कार्यवाही महिला विधायकों द्वारा संचालित की जाएगी, जिसमें सीमा त्रिखा, नैना चौटाला, गीता बुक्कल व अन्य 2 विधायक शामिल होंगी।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Shivam