बेल्जियम में हरियाणा की 'नन्ही परी', विदेशी दम्पति ने ली उपवन आश्रम से बच्ची गोद (VIDEO)
punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 06:15 PM (IST)
कैथल(सुखविंद्र सैनी): शहर में कमेटी चौक स्थित बाल उपवन आश्रम में पल रही अंजली को बेल्जियम के दंपत्ति ने गोद लिया है। यह गोद लेने की प्रक्रिया भारत सरकार और बेल्जियम सरकार के संयुक्त प्रयासों से पूरी हो पाई है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तरणजीत कौर, संस्था के प्रधान रवि भूषण गर्ग व अन्य सदस्यों के बीच अंजली को दंपत्ति निजकृश व स्कुब मार्टिन को सौंपा गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तरणजीत कौर ने जानकारी देते हुए कहा कि बाल उपवन आश्रम एक स्पेशलाईज अडोप्शन एजेंसी है। इस एजेंसी द्वारा जनवरी 2017 में सीडब्ल्युसी कुरुक्षेत्र द्वारा अंजली को भेजा गया था। आश्रम में पूरी कानूनी प्रक्रिया के बाद अंजलि को यहां पर रखा गया और सभी सुविधाएं मुहैया करवाते हुए पालन पोषण किया गया। इसके बाद आश्रम द्वारा सारा पोर्टल यानि सेंंटरल अडोप्शन अथोरिटी पर अंजली की डिटेल डाली गई। चार साल के बाद बेल्जियम के दंपत्ति निजकृश व स्कुब मार्टिन ने पोर्टल के माध्यम से गोद लेने की प्रक्रिया स्वीकृत की।
निजकृश व स्कुब मार्टिन दंपत्ति बेल्जियम में बिजनेस मैन के रूप में कार्यरत है। निजकृश ने बताया की हम अंजलि को पाकर बहुत खुश हैं, क्योंकि अब इसके साथ हम पूरा परिवार हो गए हैं। इसके साथ हम घर जाएंगे। लोगों ने यहां इसका अच्छे से ख्याल रखा है और यहां हमारा स्वागत बहुत अच्छे से हुआ है। इसे पाकर हम बहुत खुश हैं। हम बेल्जियम में बच्चा गोद लेने वाली एक एजेंसी के साथ काम करते हैं।