Haryana: हिसार में पत्नी के प्रचार में उतरा सरकारी कर्मचारी, वार्ड 3 से बनाया भाजपा प्रत्याशी, EC को शिकायत

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 06:21 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के हिसार में एक सरकारी कर्मचारी अपनी पत्नी के लिए घर-घर जाकर वोट मांग रहा है। दरअसल, सरकारी कर्मी सुनील वर्मा की पत्नी को वार्ड 3 से भाजपा प्रत्याशी बनाया गया है। इसे लेकर शहर की हिसाब दो-जवाब दो एसोसिएशन ने चुनाव आयोग को शिकायत भेजी है।

संस्था ने लगाया ये आरोपी

संस्था के अध्यक्ष राजीव सरदाना, सदस्य आशीष जैन, ललित भाटिया, प्रशांत शर्मा और उदय यादव ने शिकायत में आरोप लगाया है कि हिसार प्रशासन चुनाव में सीधा तौर पर एक राजनीतिक दल का खुले तौर पर समर्थन कर रहा है। 

PunjabKesari

नगर निगम में एपीओ पद पर तैनात हैं प्रत्याशी का पति

बता दें कि नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 3 से प्रत्याशी ज्योति वर्मा के पति सुनील वर्मा नगर निगम की सीपीओ ब्रांच में एपीओ (असिस्टेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर) के पद पर हैं। वह खुले तौर पर अपनी पत्नी के चुनाव प्रचार में हिस्सा ले रहे हैं, जबकि पूरी प्रशासनिक मशीनरी आंख बंद कर बैठी है।

PunjabKesari

पत्नी का नामांकन भरवाने गए थे BDO ऑफिस

शिकायतकर्ता ने बताया कि एपीओ सुनील वर्मा पत्नी को टिकट दिलवाने के बाद उसका नामांकन भरवाने BDO ऑफिस भी गए थे। इसकी जांच BDO ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरों से की जा सकती है। ये सरासर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। शिकायतकर्ता राजीव सरदाना ने चुनाव आयोग से मामले में संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static