Haryana Cabinet Portfolio: हरियाणा के मंत्रियों को मिले विभाग, गृह और वित्त CM ने अपने पास रखा, जानिए किसे कौन-सा मंत्रालय मिला

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2024 - 07:55 AM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : हरियाणा के नई मंत्रियों को विभागों का बंटवारा हो गया है। सीएम सैनी ने रविवार देर रात विभागों का बंटवारा किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने पास कुल 12 विभाग रखे हैं। इनमें गृह, वित्त, प्लानिंग, आबकारी, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, हाउसिंग फॉर ऑल, सीआईडी, एडिमिनस्ट्रेशन ऑफ जस्टिस, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन और पब्लिक रिलेशन विभाग अपने पास रखे हैं। वहीं पिछली सरकार में गृह मंत्री रहे अनिल विज को इस बार ऊर्जा, ट्रांसपोर्ट और श्रम विभाग दिया गया है।

PunjabKesari

जानें मंत्रियों को क्या-क्या मिला

वहीं बाकी मंत्रियों की बात करें तो कृष्ण लाल पंवार को पंचायत और खनन, राव नरबीर सिंह को उद्योग, फारेस्ट, पर्यावरण, फॉरेन को-आपरेशन और सैनिक वेलफेयर, महिपाल ढांडा को स्कूल एजुकेशन, हायर एजुकेशन, आर्काइव, संसदीय अफेयर्स, विपुल गोयल को रेवन्यू व डिजास्टर, निकाय विभाग, सिविल एविएशन और अरविंद शर्मा को सहकारिता, जेल, इलेक्शन व टूरिज्म विभाग दिया गया है। श्याम सिंह राणा को कृषि, पशुपालन व मछली पालन, रणबीर गंगवा को पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग, पब्लिक वर्क, कृष्ण कुमार बेदी को सोशल जस्टिस इनपावरमेंट, एससी-बीसी वेलफेयर, अंत्योदय, हास्पिटेलिटी और आर्किटेक्चर, राजेश नागर को फूड, सिविल सप्लाई एंड कंज्यूमर अफेयर्स, प्रिंटिंग व स्टेशनरी और गौरव गौतम को यूथ इंप्वारमेंट, स्पोटर्स व लॉ एंड लेजिस्लेटिव विभाग दिया गया है।

PunjabKesari

दो महिला मंत्रियों को क्या मिला

वहीं दो महिला मंत्रियों में से श्रुति चौधरी को महिला एवं बाल विकास और सिंचाई विभाग दिया गया है। वहीं राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव और स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल एजुकेशन व आयुष विभाग मिला है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static