हरियाणा के MLA चखेंगे विभिन्न व्यंजनों का स्वाद, हॉस्टल में बुफे की व्यवस्था हुई शुरू...स्पीकर ने की शुरूआत

punjabkesari.in Thursday, Jun 05, 2025 - 03:29 PM (IST)

चंडीगढ़ ( चन्द्र शेखर धारणी):हरियाणा एमएलए हॉस्टल में भोजन व्यवस्था में और अधिक सुधार की दिशा में बढ़ते हुए सुबह के नाश्ते में बुफे की शुरुआत की गई है जिसका शुभारंभ आज विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने किया। विधानसभा अध्यक्ष गुरुवार सुबह सेक्टर तीन स्थित एमएलए हॉस्टल में पहुँचे जहां उन्होंने बुफे की शुरुआत की। स्पीकर कल्याण ने कैंटीन में पेमेंट करके नाश्ता किया तथा विभिन्न व्यंजनों का स्वाद चखा। 

विधानसभा अध्यक्ष ने वहाँ उपस्थित अधिकारियों को भोजन की गुणवत्ता, साफ़ सफ़ाई को मेन्टेन व विशेष ध्यान रखने तथा कैंटीन में खाना खाने वालों से भोजन व्यवस्था के बारे मैं फ़ीडबैक लेने के निर्देश दिए ताकि जहां सुधार की गुंजाइश हो उसे लागू किया जा सके। 

उन्होंने कहा कि भोजन की गुणवत्ता व साफ सफाई  कैन्टीन की प्राथमिकता में शामिल होनी चाहिए । बता दें कि पिछले दिनों विधानसभा अध्यक्ष श्री कल्याण ने हास्पिटैलिटी विभाग के अधिकारियों के साथ विधानसभा व एमएलए हॉस्टल की  कैन्टीन का दौरा किया था तथा व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए थे। इस कड़ी में आज सुधार की दिशा में बढ़ते हुए सुबह के नाश्ते में बुफे की शुरुआत की गई है ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static