हरियाणा में इस राज्य से सप्लाई की जा रही थी MTP किट, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यूं किया खुलासा

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 02:34 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गर्भपात की किट ऑनलाइन बेचने वाली एक फर्म को ट्रैक करके सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज कराया है। यह फर्म खुलेआम MTP किट सप्लाई कर रही थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्लान के तहत ट्रैक किया और पुलिस केस करवाया। इस मामले में फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

जींद नागरिक अस्पताल डॉ. पाले राम कटारिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को MTP किट की ऑनलाइन बिक्री के बारे में जानकारी मिली थी। जिसमें बताया गया कि यूनिक मार्केट इन वेबसाइट से बिना किसी डॉक्टर के परामर्श से किसी भी व्यक्ति को गर्भपात की दवाइयां से भेजी जा रही हैं। इस पर सिविल सर्जन की तरफ से एक टीम का गठन किया गया। टीम ने वेबसाइट से MTP किट का आर्डर किया। इसकी पेमेंट भी ऑनलाइन की गई।

PunjabKesari

बिहार से की जा रही थी सप्लाई

टीम ने इस आर्डर को ट्रैक करते हुए पाया कि यह भागलपुर, बिहार से ऑर्डर की सप्लाई शुरू की गई थी। इसके बाद आर्डर की डिलीवरी पॉलीक्लिनिक सेक्टर 8 में कोरियर कंपनी की ओर से की गई। टीम ने पैकेट खोला तो इसमें गर्भपात गिराने वाली गोलियां थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गैरकानूनी तरीके से भेजी गई MTP किट को कब्जे में लिया। टीम ने गैर कानूनी ढंग से बेच रही फर्म के खिलाफ सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज कराई है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static