जमीनी विवाद के चलते महिला को मारी गोली, हालत गंभीर

2/19/2017 4:00:08 PM

नारनौंद(श्यामसुंदर):कस्बे के वार्ड एक में रहने वाली बिमला(37) उर्फ गुड्डी को शनिवार को उस समय गोली मार दी गई जब वह अपने पति पोहकरीखेड़ी जिला जींद निवासी वेदपाल के साथ मोठ रोड पर स्थित अपने खेत में पानी देने के लिए गई हुई थी। पति द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बिमला को नारनौंद के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। घायल की नाजुक हालत को देखते हुए उसे हिसार के लिए रैफर कर दिया गया। बिमला की माता कृष्णा व पिता से मिली जानकारी के अनुसार ईश्वर पुत्र पोलूराम के नाम नारनौंद में 20 एकड़ जमीन है। उसके 2 पुत्र व एक पुत्री बिमला उर्फ गुड्डी है। ईश्वर के छोटे पुत्र की बीमारी के चलते काफी समय पहले मौत हो चुकी है। 

 

कृष्णा ने बताया कि उनमें से 10 एकड़ जमीन उसने अपने बड़े बेटे सतबीर को बोने के लिए दी हुई है। बाकी बची 10 एकड़ जमीन अपनी बेटी बिमला को बोने के लिए दी हुई थी। जिसकी पहले शादी राजली निवासी शमशेर से हुई थी जिससे उसके एक बेटा व एक बेटी भी है। आपसी अनबन के चलते बिमला लगभग 8 वर्ष तक अपने माता-पिता के साथ नारनौंद में रही। कृष्णा ने बताया कि उसके बाद लगभग 2 वर्ष पहले उसने पोहकरीखेड़ी निवासी वेदपाल के साथ शादी कर ली तथा हमारे पास नारनौंद ही रहती है। कुछ लोगों को इस बात का भय सता रहा है कि ये 10 एकड़ जमीन कहीं बिमला के नाम न करवा दे। आरोप है कि इसी रंजिश के चलते हमला करवाया गया है। इस बारे नारनौंद थाना प्रभारी शेर सिंह ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है।