हरियाणा प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था हुई चौपट: तंवर

3/27/2017 1:37:15 PM

नरवाना(राजीव):कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के चलते प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इन दिनों बोर्ड की परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर चल रही नकल के कारण प्रदेश की छवि धूमिल हुई है। तंवर ने परीक्षाओं को नकल रहित न करवा पाने पर शिक्षा मंत्री से इस्तीफे की मांग की है। तंवर ने गत सुबह हरियल लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में स्कूलों की स्थिति दयनीय बनी हुई है। राजकीय स्कूलों में टीचरों का भारी अभाव है। उन्होंने कहा कि गांव में बिजली की दयनीय स्थिति बनी हुई है। पहले गांव में 12 घंटे बिजली मिलती थी लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ घंटे ही बिजली आती है। तंवर ने कहा कि प्रदेश में बिजली-पानी की कमी के कारण हर वर्ग दुखी और परेशान है। किसानों को अपनी फसलों के लिए खेतों में पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार ने जल्द ही बिजली-पानी की समस्या का समाधान नहीं किया तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में जिला व ब्लाक स्तर पर इन मुद्दों को लेकर आंदोलन करेगी। 

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने नौजवान को रोजगार देने का वायदा किया था लेकिन सरकार रोजगार छीनने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में मैरिट के आधार पर नौकरियां देने की बात करती थी लेकिन मैरिट के आधार पर किसी को नौकरी नहीं मिल रही। प्रदेश में नौकरियों में भाई-भतीजावाद व पक्षपात पूर्ण नीतियां अपनाई जा रही है। तंवर ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश का हर वर्ग दुखी व परेशान हो चुका है और परिवर्तन के इंतजार में है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश में परिवर्तन यात्रा शुरू की है और उन्हें पूरा भरोसा है कि पूरे प्रदेश में अब परिवर्तन की लहर दौड़ेगी।