हरियाणा में नए डीजीपी आते ही पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 8 अफसरों का ट्रांसफर
punjabkesari.in Wednesday, Dec 31, 2025 - 08:18 PM (IST)
चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : हरियाणा सरकार ने नए पुलिस महानिदेशक (DGP) अजय सिंघल की नियुक्ति के बाद पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल किया है। गृह विभाग ने कुल 8 अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं, जिनमें 2 आईपीएस और 6 हरियाणा पुलिस सेवा (HPS) अधिकारी शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार ड्यूटी में बदलाव के तहत रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारणियां का भी तबादला किया गया है। उन्हें सुसाइड मामले में नाम आने के बाद रोहतक से हटाकर अब करनाल में पुलिस प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि नए DGP अजय सिंघल कल 1 जनवरी 2026 से अपनी नई भूमिका संभालेंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)