अजय सिंगल बने हरियाणा के नए DGP, इतने साल का होगा कार्यकाल, 1992 बैच के हैं IPS अधिकारी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 31, 2025 - 06:24 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : हरियाणा सरकार ने आईपीएस अधिकारी अजय सिंगल को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया है। गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार उनकी नियुक्ति यूपीएससी द्वारा भेजे गए पैनल पर विचार के बाद की गई है। 

अजय सिंगल 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और दो वर्ष के निर्धारित कार्यकाल के लिए पदभार संभालेंगे। अजय सिंगल 31 अक्तूबर 2028 को डीजीपी पद से रिटायर होंगे। आदेश में बताया गया कि यह नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुरूप की गई है।

साथ ही 1990 बैच के शत्रुजीत सिंह कपूर और 1993 बैच के आलोक मित्तल को भी पैनल में शामिल किया गया था। गृह विभाग ने आदेश की प्रति सभी संबंधित अधिकारियों और विभागों को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दी है।

PunjabKesari

एसीबी के प्रमुख पद पर तैनात 

हरियाणा में पुलिस महानिदेशक (DGP) की कुर्सी को लेकर अजय सिंघल का नाम सबसे आगे चल रहा है। 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय सिंघल वर्तमान में एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रमुख के रूप में तैनात हैं और वे राज्य पुलिस सेवा में सबसे वरिष्ठ अधिकारियों में गिने जाते हैं।

अधिकारियों में अच्छी पकड़

सूत्रों के मुताबिक सिंघल को पुलिस विभाग की धरातलीय जरूरतों और कानून-व्यवस्था से जुड़ी विभिन्न जिम्मेदारियों का अनुभव हासिल है, जिससे उन्हें शीर्ष भूमिका के योग्य माना जा रहा है। अधिकारी स्तर पर उनकी साख मजबूत मानी जाती है।

पूर्व सीएम मनोहर लाल की गुड लिस्ट में शामिल

विश्लेषकों का कहना है कि सिंघल का नाम राजनीतिक और प्रशासनिक प्रतिष्ठानों में भी सकारात्मक माना जाता है। उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बीच अच्छी पकड़ और पिछले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कार्यकाल में प्रशासकीय टीम में विश्वसनीय अधिकारी के रूप में देखा गया है।
 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static