हरियाणा: गाड़ी नंबरों की आई नई सीरीज, 5 लाख में बिकेगा ये नंबर, जानिए दूसरे नंबरों की कीमत

3/27/2021 11:08:52 PM

चंडीगढ़ (धरणी): न्यूमैरोलॉजी के जरिए अंकों का शौक रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। अधिकतर लोग नंबरों को लकी मानते हैं। गाडिय़ों के नंबर हों या फिर मोबाइल नंबर। नंबरों का यह शौक हर जगह दिखाई देता है। इस शौक को पूरा करने के लिए लोग बड़ी कीमत चुकाने से भी नहीं चूक रहे हैं। महंगी व लग्जरी कारों के अलावा लोग अब दोपहिया वाहनों में भी मनपसंद नंबर चाहते हैं।



इसी तरह के लोगों के लिए इस सीरीज के तहत मनपसंद नंबर लेने वालों को सरकार की ओर से निर्धारित राशि की अदायगी करनी होगी। वाहन नंबरों की नई सीरीज जारी की गई है। यह नई सीरीज एचआर-12 एएन शुरू होगी। इससे पहले एचआर-12 एएम की सीरीज चल रही थी, जोकि 9999 पर आकर थम गई है। इन अंकों के लिए लंबे समय से लोग भी इंतजार कर रहे थे और इसी के चलते नंबर की सीरिज जारी होते ही 16 अंक अलॉट भी कर दिए गए हैं।



एक-एक लाख में मिलेंगे ये तीन नंबर
नई सीरिज के जरिए 0003, 0006 और 0008 अंक के लिए एक-एक लाख रुपए की फीस तय की गई है। वहीं 0001 नंबर की कीमत 5 लाख तय की गई है। इसके अलावा 0010, 0011, 0022, 0033, 0044, 0055, 0066, 0077, 0088, 0099, 0100 और 786 अंक के लिए 75-75 हजार की राशि खर्च करनी होगी। वहीं 1111, 2222, 3333, 4444, 5555, 6666, 7777, 8888 और 9999 अंक के अलावा 0999, 1000, 2000, 3000, 4000, 5000, 6000, 7000, 8000 और 9000 नंबर के लिए 50 हजार रुपए की फीस तय की है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Shivam