कोरोना का कहर जारी, भिवानी में मिले एक साथ 2 पॉजिटिव केस

4/5/2020 4:35:46 PM

भिवानी(अशोक)- भिवानी जिला अभी तक कोरोना के कहर से बचा हुआ था, लेकिन निजामुद्दीन से लौटे लोगों ने भिवानी को भी कोरोना की भेंट चढा दिया है। पहली बार दो केस पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग के साथ आमजन में हङकंप मच गया है।

बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन से जमात कर बहुत से लोग मार्च माह के अंत तक अपने-अपने गांव लौटे थे। उस समय कोरोना का कहर चर्म पर था। ऐसे ही कुछ लोग भिवानी व आसपास के गांवों में आए थे। ऐसे लोगों व उनके संपर्क में आए कुल 22 लोगों को लोहानी अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया था। इनमें से संदिग्ध मान कर स्वास्थ्य विभाग ने 8 लोगों के सैंपल जांच के लिए 3 मार्च को रोहतक पीजीआई भेजे थे। इनमें से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

कोविड-19 के जिला कॉ-ऑॅर्डिनेटर डोक्टर राजेश कुमार ने बताया कि मानेहरू गांव निवासी 52 वर्षिय निजामुद्दीन और संडवा गांव निवासी 26 वर्षिय अब्दुल को सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। डा. राजेश ने बताया कि देर रात रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर इन दोनों के संपर्क में आए 14 लोगों को लोहानी अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया है।  

Isha