किसान आंदोलन:ग्रामीणों की राजनेताओं को चेतावनी, गांव में 'एंट्री करने वाले नेता स्वयं होंगे जिम्मेवा

12/13/2020 10:34:36 AM

टोहाना(सुशील): किसान आंदोलन जिस प्रकार से आगे बढता जा रहा है किसानों के संघर्ष को मजबूती मिलती जा रही है। टोहाना उपमंडल के गांव फतेहपुरी के किसानों ने गांव में बैठक के बाद राजनेताओं के गांव में एंट्री बैन के पोस्टर गांव में चस्पा कर दिए है। इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापिस लेने की मांग की ताकि किसान जीत सके।

किसान नेता सतपाल सिंह ने बताया कि गांव के हर वर्ग के लेागों ने बैठक की जिसके बाद सर्वसम्म्ति से किसान आंदोलन का समर्थन किया तथा निर्णय लिया कि किसी भी पार्टी के नेता को गांव में नही घुसने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस निर्णय के बाद नेताओं के गांव में एंट्री बैन के फलेक्स गांव में लगा दिए गए है, जो भी नेता जबरन गांव में आएगा उसके साथ जो भी होगा उसके लिए वे स्ंवय जिम्मेवार होंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा, जजपा तथा जो भी पार्टी के नेता किसान का साथ नही दे रहे है, उन नेताओं का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया गया है जिनका पूरा विरोध किया जाएगा।

Isha