आलोक मित्तल बने हरियाणा के CID प्रमुख, एनआईए में बतौर आईजी संभाल चुके है पदभार

7/30/2020 2:08:35 PM

पंचकूला(उमंग): राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआइए) में पांच साल 3 माह तक प्रतिनियुक्ति पर रहे हरियाणा कॉडर के आइपीएस अधिकारी आलोक मित्तल को हरियाणा सरकार ने नई जिम्मेदारी देते हुए सीआईडी प्रमुख बना दिया है।

बता दें हरियाणा सीआइडी प्रमुख और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनिल राव 31 जुलाई को सेवानिवृत हो रहे हैं। इससे पहले अब आलोक मित्तल को ये पद सौंप दिया गया है। अभी वे एनआईए में बतौर आईजी पदभार संभाल रहे है, वहां उनका डेपुटेशन का समय पूरा हो चुका है। 

गौर रहे कि आलोक मित्तल का जन्म 1969 में  प्रयागराज में हुआ। उन्होंने महानिरीक्षक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के रूप में काम किया है। 1993 बैच के आइपीएस अधिकारी आलोक मित्तल काफी अनुभवी अधिकारी हैं। वे एनआइए में प्रतिनियुक्ति पर रहने से पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) में भी चार साल सेवा दे चुके हैं। मित्तल पंचकूला,पानीपत, रोहतक, गुरुग्राम, फरीदाबाद जिला में पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। 

 

Isha