बाजरे की ख़रीद न होने से नाराज़ किसानों ने किया रोड जाम, मंडी के बाहर खड़े किए ट्रेक्टर

11/17/2020 4:42:59 PM

भिवानी(अशोक): भिवानी अनाज मंडी के बाहर  बाजरे की खरीद न होने के कारण सैकड़ों किसानों ने सैकड़ों किसानों ने  लोहारू  मार्ग  पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही मौके पर थाना एसएचओ पुलिस सहित पहुंच गए और जाम खुलवाया लेकिन किसानों  कुछ देर बाद दोबारा से जाम लगा दिया। 

बता दें कि हरियाणा सरकार ने किसानों को सुविधा देने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद ही उनकी बाजरे की खरीद करने का प्रावधान किया हुआ है लेकिन पिछले कई दिनों से सही तरीके से बाजरे की खरीद न होने के कारण किसानों को भारी मुश्किलों का सामना कर रहा है जिससे तंग आकर आज किसानों ने अपनी आवाज को सरकार तक पहुंचाने के लिए भिवानी लोहारू जाने वाले सड़क मार्ग को जाम कर दिया।। 

 किसानों का कहना है कि एक तरफ तो सरकार एक-एक दाना खरीदने का झूठा प्रचार कर रही है और दूसरी तरफ किसानों को बेवजह परेशान किया जा रहा है उनका कहना है यदि सरकार ने उनकी खरीद समय पर नहीं की तो वह धरना देने पर मजबूर होंगे

 

Isha